अपाचे गाड़ी का दाम कितना है -Apache Gadi Ka Dam Kitna Hai

Apache Gadi Ka Dam Kitna Hai

परिचय- Apache Gadi Ka Dam Kitna Hai

TVS Motor Company के द्वारा बनाया गया यह बाइक भारत में काफी पॉपुलर है। इस बाइक को सबसे पहले 2006 में लांच किया गया था। Apache series में आपको कई सारे मॉडल देखने को मिलता है जैसे की Apache RTR 160, Apache RTR 180, Apache RTR 200 4V, और Apache RR 310.

तो आजकी इस लेख में हम आपको apache gadi ki kimat kitni hai इसके बारे में जानकारी देंगे बने रहे अंत तक

अपाचे बाइक 160cc कीमत 2023 (apache bike 160cc price 2022 )

आरटीआर 160 की कीमत की बात करे तो इस बाइक को कीमत 1,17,790 से शुरू होता है। और 1,24,590 तक मिलता है। TVS Apache RTR 160 आपको 3 वैरिएंट में मिल जाता है। इनमे TVS Apache RTR 160 Drum, TVS Apache RTR 160 Disc है।

आपको जानकारी करदे की टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 Disc Bluetooth टॉप मॉडल है। और इस मॉडल की बाइक की कीमत करीब 1,24,590 है। देखने में यह बाइक काफी शानदार है और लुक और डिज़ाइन भी लोगो को काफी पसंद है।

लखनऊ में अपाचे आरटीआर 160 की कीमत (apache rtr 160 price in lucknow )

दोस्तों अगर लखनऊ में इस बाइक कीमत की बात करे तो Apache RTR 160 की कीमत Rs.1,18,790 है और अगर इसमें RTO और नश्योरेंस जोड़ा जाये तो Apache RTR 160 on road price Rs1,41,357 है। लखनऊ में भी आपको इस बाइक की शो रूम मिलजाते है अगर आपको पूरी प्राइस की डिटेल्स लेना है तो वहाँ जाके पूरी जानकरी ले सकते है।

यह भी पढ़ें :

अपाचे बाइक 150cc कीमत (apache bike 150cc price)

दोस्तों इस मॉडल की बाइक की कीमत की बात करे तो 1.11 लाख रुपये से लेकर 1.14 लाख रुपये तक है। इस मॉडल की बाइक में आपको बेहद दमदार लुक और डिज़ाइन देखने को मिलता है। इस बाइक में 159.7cc सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलता है।

और यह इंजन 15.53PS की ऊर्जा और 13.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। लोगो को काफी पसंद है यह बाइक

Creta Electric Car- शानदार फीचर्स और कीमत जाने

अपाचे 200 4v की नेपाल में कीमत कितनी है?

TVS Apache RTR 200 4V BS6 बाइक नेपाल में Rs 3,84,900 तक मिल जाता है. और यह नेपाली पैसा है। नेपाल में इस बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस बाइक की लुक और डिज़ाइन काफी अच्छा है।

अपाचे 200 में कितना गियर होते है ?

इस बाइक में आपको कुल 5 गियर देखने को मिलते है। और अगर आप हाईवे खुली रोड में इस बाइक को चलाते है तो आपको 6th गियर की कमी महसूस हो सकती है। लोगो का कहना है की अगर इस बाइक में 6th गियर होता तो परफॉर्मेंस थोड़ी और स्मूथ होता है। और अगर इस की कीमत की बात करे तो 1.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है

कोलकाता में अपाचे आरटीआर 160 कीमत

कोलकाता में अपाचे आरटीआर 160 की कीमत की बात करे तो ₹ 1,47,657 है। इस बाइक को कलकत्ता में लोगो ने काफी पसंद किया है। क्यो इसकी दमदार फीचर्स और लुक लोगो को पसंद है , खासकर युवाओं ने पसंद किया है

निष्कर्ष

तो दोस्तों आजकी इस लेख में हमने अपाचे गाड़ी का दाम कितना है -Apache Gadi Ka Dam Kitna Hai इसके बारे में जाना है और इसके साथ साथ कलकत्ता और लखनऊ में इस बाइक की कीमत क्या है इसके बारे में भी जाना है , अगर आप इस बाइक के प्रेमी है तो आप अपने एरिया के शो रूम से पूरी डिटेल्स ले सकते है और खरीद सकते है , ऐसे ही जानकरी के लिए हमारे साइट में विजिट करते रहें

FAQ

160 की कीमत कितनी है?

भारत में 1,17,790 से शुरू होती है और 1,24,590 तक मिल जाता है

अपाचे 180 कितने की है?

₹ 1.30 Lakh. से शुरू होकर दिल्ली में ₹1.38 Lakh

न्यू मॉडल अपाचे कितने की है?

1.30 लाख रुपये से लेकर 1.24 लाख रुपये

Leave a Comment