How to Boost a Child’s Memory Power in Hindi | जानिए  बच्चो का स्मरण शक्ति बढ़ाने का 5 आसान तरीका

How to Boost a Child’s Memory Power in Hindi

How to Boost a Child’s Memory Power in Hindi: नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे बच्चो का स्मरण शक्ति बढ़ानेका आसान तरीका जैसा कि आप लोग जानते हैं कि प्रत्येक बच्चे एक दूसरे से काफी अलग होते हैं, सभी के अंदर एक विशेष प्रकार Talant पाया जाता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि छोटे बच्चे किसी भी चीज को याद नहीं रख पाते हैं इसकी प्रमुख वजह है कि उनकी स्मरण शक्ति काफी कमजोर होती है I 

ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे के स्मरण शक्ति को बढ़ाना चाहते हैं तो मैं आपको आज यहां पर कुछ बेहतरीन 5 आसान तरीके बताऊंगा जिसके माध्यम से आप अपने बच्चे के स्मरण शक्ति को बढ़ा सकते हैं। क्योंकि इसका सीधा असर उसकी पढ़ाई लिखाई पर पड़ेगा I  अगर आप उन तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं- 

बच्चो का स्मरण शक्ति बढ़ाने का 5 आसान तरीका

बच्चों का स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए पांच आसान तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं उन सब का विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं- 

1 : चित्रों का सहारा लें 

How to Boost a Child’s Memory Power in Hindi: छोटे बच्चे का स्मरण शक्ति अगर आप बढ़ाना चाहते हैं। तो इसके लिए आप चित्रों का सहारा ले सकते हैं यानी आप इस बात को ऐसे समझ सकते हैं। कि अगर आपका बच्चा ड्रॉइंग करना बहुत ज्यादा पसंद करता है तो उसे उस चीज की ड्राइंग करने के लिए कहे जिसके बारे में उसने स्कूल में पढ़ाई किया है I 

मान लीजिए कि स्कूल में बच्चे ने अल्फाबेट की पढ़ाई की है और उसमें बच्चे ने A FOR Apple पढ़ है तो ऐसे में आप अपने बच्चों को कहे कि उसका चित्र बनाएं। इसे बच्चों की याद करने की शक्ति में वृद्धि होगी।क्योंकि जब बच्चा उस चीज के बारे में अधिक सोचेगा तो उसके अंदर किसी भी चीज को स्मरण करने की क्षमता में वृद्धि होगीI 

2: शब्दों से वाक्य बनवाएं

How to Boost a Child’s Memory Power in Hindi: आप लोग जब भी स्कूल में पढ़ा करते थे तो आप लोगों ने देखा होगा कि आप के शिक्षक आपको एक शब्द देते थे और आपसे कहते थे कि इन शब्द के माध्यम से आप कोई वाक्य बनाएं ऐसे में अगर आपके बच्चे की स्मरण शक्ति कमजोर है तो आप अपने बच्चों को एक शब्द दे सकते हैं। और फिर उनको कहे कि आप इसके माध्यम से वाक्य बनाएं ऐसे करने से बच्चे की स्मरण शक्ति में वृद्धि होगी। क्योंकि एक शोध में पाया गया है, कि अगर आप इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं तो बच्चे की जो बौद्धिक क्षमता है और तेजी के साथ विकसित होती है I 

3:  पर्याप्त नींद दिलाएं

How to Boost a Child’s Memory Power in Hindi: जब हमारी नींद पूरी नहीं होती है तो हम अपने आपको काफी थका हुआ और उर्जा हीन महसूस करते हैं ऐसे में अगर आप छोटे बच्चे के स्मरण शक्ति को बढ़ाना चाहते हैं। तो आपको उन को पर्याप्त नींद दिलानी होगी यानी उनके सोने का एक समय निर्धारित करना होगा ताकि उनको प्राप्त नींद मिल सके ऐसे में एक रिसर्च में पाया गया है, कि अगर आप प्राप्त नींद लेते हैं तो आप की स्मरण शक्ति तेजी के साथ विकसित होती है I 

4: कहानी और कविताओं की मदद 

How to Boost a Child’s Memory Power in Hindi: छोटे बच्चों को कहानी और कविता सुनना बहुत ज्यादा पसंद है। यही कारण है कि प्रत्येक माता-पिता अपने छोटे बच्चों को विभिन्न प्रकार की कहानी और कविताएं सुनाते हैं। ऐसे में आप लोगों को यह जानकार आश्चर्य होगा कि आप अपने बच्चे की स्मरण शक्ति को कहानी और कविताओं के माध्यम से मजबूत कर सकते हैं।

इसके लिए आप अपने बच्चे को प्रेरणादायक कहानी और कविता सुनाएं और फिर उनसे कहे कि वही कहानी दोबारा से आपको सुना है अगर आप इस प्रक्रिया का इस्तेमाल लगातार करेंगे तो आपके बच्चे की स्मरण शक्ति में तेजी के साथ सुधार आएगा। जिसका परिणाम यह होगा कि बच्चे के स्मरण शक्ति तेज होगी I 

5: बच्चों को सवाल पूछने के लिए कहें

एक रिसर्च के मुताबिक अगर कोई बच्चा बार बार अपने माता-पिता से किसी विषय में सवाल पूछता है। तो ऐसे बच्चों की स्मरण शक्ति तेज होती है ।इसकी प्रमुख वजह है कि सवाल पूछने के कारण उसके मस्तिष्क का विकास तेजी के साथ होता है जिसका परिणाम यह होगा कि उसकी स्मरण शक्ति तेज होगी। इसलिए आप अपने बच्चों को सवाल पूछने के लिए प्रेरित करें और किसी भी विषय पर उनसे बातचीत करें ताकि आप जिस विषय पर उनके साथ बातचीत कर रहे हैं। उस विषय से जुड़ा हुआ प्रश्न वास से पूछे और प्रश्नों का उत्तर आप दे अगर आप ऐसा करते हैं तो यकीनन आपके बच्चे की स्मरण शक्ति के जोगी

जोर-जोर से पढ़ने की आदत डालें

अपने बच्चे के स्मरण शक्ति को वहां चाहते हैं तो इसके लिए बच्चे को जोर-जोर से पढ़ने की आदत डालें।क्योंकि जब कोई बच्चा जोर-जोर से पड़ता है तो इसका दो फायदा होता है पहला पर जो भी चीजें पड़ रहा है उसे याद रखने में उसे आसानी होगी और साथ में उसके याद रखने की स्मरण शक्ति भी यहां पर वृद्धि होगी I 

बच्चों को लेकर जाएं बाहर घुमाने

प्रत्येक माता-पिता का कर्तव्य है कि वह अपने बच्चे को केवल घर में ही सीमित ना रखें। बल्कि उसे बाहर लेकर घूमने के लिए जाए इसका सबसे बड़ा फायदा होगा कि बच्चे दुनिया के विभिन्न प्रकार के चीजों के बारे में जान पाएंगे इससे उनके अंदर किसी भी चीज को समझने की क्षमता विकास होगा। इसके द्वारा बच्चे किसी भी चीज को आसानी से याद रख पाएंगे।

इसका परिणाम यह होगा कि बच्चे की स्मरण शक्ति बढ़ेगी क्योंकि जब कोई बच्चा घर के चारदीवारी से निकलकर दुनिया में जाता है तो उसे दुनिया क्या है उसके बारे में उसे जानकारी मिलती है और उसके मन में कई सवाल आते हैं I अगर ऐसा होता है तो बच्चे की स्मरण शक्ति जरूर पड़ेगी I 

जानिए बच्चोंका स्टैमिना कैसे बढ़ाएं

best diets for weight loss

निष्कर्ष : 

How to Boost a Child’s Memory Power in Hindi: उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा। कि बच्चों के स्मरण शक्ति बढ़ाने के 5 उपाय क्या है इसके बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमारे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे हम आपके सवालों का जवाब अवश्य देंगे। आपसे निवेदन है कि इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करें

धन्यवाद 🙏

9 thoughts on “How to Boost a Child’s Memory Power in Hindi | जानिए  बच्चो का स्मरण शक्ति बढ़ाने का 5 आसान तरीका”

  1. You could certainly see your enthusiasm in the work you write. The world hopes for even more passionate writers like you who aren’t afraid to say how they believe. Always go after your heart.

    Reply
  2. Thank you a lot for sharing this with all of us you really know what you are talking approximately! Bookmarked. Kindly additionally discuss with my web site =). We could have a hyperlink change agreement between us!

    Reply
  3. I have been browsing online more than 3 hours today, yet I never found any interesting article like yours. It is pretty worth enough for me. In my opinion, if all web owners and bloggers made good content as you did, the internet will be much more useful than ever before.

    Reply

Leave a Comment