Ola Electric Scooters: electric scooter in India / जानिए Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की price, range, image, colours

Ola Electric Scooters
Ola Electric Scooters


दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे – ola electric scooters: electric scooter in India जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज के समय में भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड तेजी के साथ बढ़ गई है।

क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ जाने के कारण लोगों को पेट्रोल और डीजल से चलने वाली स्कूटर को चलाने में काफी आर्थिक तंगी और दिक्कत का सामना करना पड़ा है। इसलिए लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद रहे हैं। ऐसे में विभिन्न प्रकार के कंपनियों के द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लॉन्च किए जा रहे हैं।

Ola Electric Scooters: आप लोगों ने ओला का नाम जरूर सुना होगा ओला कंपनी के द्वारा भी ola electric scooter भारतीय बाजारों में उतारा गया है I ऐसे में अगर आप भी पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे चलिए शुरू करते हैं-

Ola e scooter Kya hai

Ola Electric Scooters

Ola Electric Scooters: ओला कंपनी के द्वारा लांच किया गया इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि आज की तारीख में विभिन्न प्रकार की कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लांच कर रही है, क्योंकि इसकी डिमांड आज के वक्त सबसे अधिक है ऐसे में ओला कंपनी के द्वारा भी इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में उतारे गए हैं इससे लोगों के द्वारा अधिक पसंद किया जा रहा है I

ola e scooter price

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस क्या है तो हम आपको बता दें मॉडल के अनुसार प्राइस भी अलग-अलग होती है। अधिक जानकारी के लिए आप ओला कंपनी का ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं I

models of ola e scooter

ओला कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल कितने प्रकार के उपलब्ध हैं तो हम आपको बता दें कि भारतीय बाजारों में आपको तीन प्रकार के मशहूर मॉडल बिक्री के लिए बाजारमें उतरा गया है। जिसके बारेमे जानकारी निचे बताई गई है।

OLAS1
OLA S1 Pro
OLA S1 Air

-Ola e scooter milage, -battery, colours

Ola Electric Scooters

ओला कंपनी के द्वारा जो भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए गए हैं अगर हम उसके माइलेज के बारे में बात करें तो आपको मॉडल के अनुसार माइलेज भी अलग-अलग मिल जाएगा उदाहरण के तौर पर अगर आप ओला एस1 एयर सिंगल चार्ज पर 101km तक की रेंज देने में सक्षम है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 90kmph तक होती है।

ऐसे में आप ओला कंपनी के द्वारा जिस भी प्रकार का मॉडल लेंगे उसके अनुसार ही आपको माइलेज प्राप्त होगा। अगर बैटरी की बात की जाए तो बैटरी लिथियम आयन होगा I कंपनी के बाइक 10 प्रकार के विभिन्न रंगों में उपलब्ध है I

यह भी जरूर पढ़ें:

इलेक्ट्रिक वाहन कैसे काम करता है ?

Upcoming Electric Cars in India

Ola e scooter top speed

Ola e scooter top speed मॉडल के अनुसार होती है जैसा आप मॉडल खरीदेंगे वैसा ही आपको टॉप स्पीड का फीचर्स ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा I उदाहरण के तौर पर अगर आप ओला S1 खरीदते हैं तो उसकी टॉप स्पीड 95 kmph तक होगी इसलिए अगर आप ओला का कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद रहे हैं, तो उसकी टॉप स्पीड कितनी होगी इसके बारे में पहले आपको जानकारी अगर हासिल करनी है।

तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें इसके अलावा आप जिस भी शोरूम से खरीद रहे हैं वहां पर आप उपस्थित थे बेचने वाले कर्मचारी से इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ले सकते हैं, कि कौन से मॉडल का कितना टॉप स्पीड कंपनी के द्वारा उपलब्ध करवाया गया है ताकि आपको ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में आसानी हो I

-ola e scooter showrooms

Ola Electric Scooters

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम कहां-कहां स्थित है तो हम आपको बता दें कि भारत के विभिन्न शहरों में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम आपको मिल जाएंगे जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं –

Ola Electric Scooters:

Chennai(1 Bike Showrooms)
Delhi (1 Bike Showroom)
Pune (1 Bike Showroom)
Chandigarh 1 Bike Showrooms)
Belgaum (1 Bike Showrooms)
Kolhapur(1 Bike Showrooms)
Mangalore(1 Bike Showrooms)

इसके अलावा भी भारत के विभिन्न शहरों में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। वहां पर जाकर आपको आसानी से आपके शहर में कहां पर इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में उसके बारे में जानकारी मिल जाएगी I

Ola e scooter bookings

Ola Electric Scooters: अगर आप भी ओला इलेक्ट्रिक इसको खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इसकी बुकिंग पहले से कर सकते हैं। इसके लिए आपको ओला कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा यहां पर आपको बुकिंग करने का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपके लिए करेंगे।

इसके बाद जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे। और साथ में बुकिंग अमाउंट भी आपको यहां पर पेमेंट करना होगा तभी जाकर आप ओला स्कूटर को बुक कर पाएंगे। ओला स्कूटर बुकिंग करने का ऑफिशल वेबसाइट का लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं।
official website

Ola e scooter features

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को विभिन्न प्रकार के फीचर के द्वारा लैस किया गया है जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं-

Braking System
Charging Points
Fast Charging Yes
Fast Charging Type75 km in 18 min
Mobile ConnectivityBluetooth, WiFi
Gradeability.12
Console a
Speedometer Digital
Android OS
, Find My Scooter,
Speakers,
Charging
Control,
Phone Control
, Music, GPS, etc.

निष्कर्ष,

Ola Electric Scooters: तोह दोस्तों अभी तक की रिसर्चको देखाजाये तोह ओला स्कूटर सबसे बेहतरीन माना गया है। जो प्राइस के साथ साथ बैटरी बैकअप भी बहुत ही आकर्सक है जो एक बार चार्ज करने पर 100km तक चल सकता है। साथ ही साथ यह स्कूटर चलने में बहुत ही आसान और सेफ माना गया है।

Leave a Comment