Sbi term insurance Kya hai: जानिए sbi टर्म इंसुरेंस काम कैसे करता है।

Sbi term insurance Kya hai

Sbi term insurance Kya hai

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर, आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Sbi term insurance Kya hai aur kaise kaam karta hai जैसा की आप लोगों को मालूम है कि आज के वक्त में इंसुरेंस लेना कितना आवश्यक होता है। क्योंकि इंसुरेंस के माध्यम से हम अपने जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं। इंसुरेंस कई प्रकार के होते हैं उनमें से एक Term insurance भी होता है।

और आज के समय कई प्रकार की कंपनियां इस प्रकार के इंसुरेंस अपने कस्टमर को प्रदान करती है। उनमें से एसबीआई भी अपने कस्टमर को Sbi term insurance ऑफर करती है। आपके मन में सवाल आता होगा कि आखिर में एसबीआई टर्म इंश्योरेंस क्या है। और यह काम कैसे करता है अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आर्टिकल को आखिरी तक पड़े आइए जानते हैं-

Sebi term insurance Kya hai

Sbi term insurance Kya hai: एसबीआई के द्वारा लांच किया गया एसबीआई टर्म इंश्योरेंस इंश्योरेंस प्लान है। जिसके अंतर्गत अगर कोई भी व्यक्ति एसबीआई का एसबीआई टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदता है, और उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार वालों को निश्चित आर्थिक सहायता के तौर पर बीमा की राशि दी जाएगी। ताकि ताकि बीमा धारक की गैरमौजूदगी में परिवार को आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े I

Sbi term insurance की विशेषताएं क्या है

बीमा धारक के परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करना
प्रीमियम भुगतान करने के लिए आकर्षक विकल्प यहां पर उपलब्ध करवाए जाते हैं ताकि आप अपना प्रीमियम आसानी से भर सके
एसबीआई टर्म इंश्योरेंस के अंतर्गत आपको Tax नहीं देना पड़ेगा I

Sbi term insurance के अंतर्गत कौन सी चीज cover नहीं की जाएंगे

प्राकृतिक आपदा की स्थिति में
नशे से मृत्यु
आत्महत्या
अपराधिक गतिविधियों के कारण

Sebi term insurance कैसे खरीदेंगे

एसबीआई टर्म इंश्योरेंस अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आप नजदीकी एसबीआई की शाखा में विजिट करें। पर आपको एसबीआई टर्म इंश्योरेंस के बारे में व्यापक जानकारी वहां पर उपस्थित अधिकारियों के द्वारा दी जाएगी। जिससे आपके इंश्योरेंस को वहां से खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं I

एसबीआई टर्म इंश्योरेंस का क्लेम कैसे करें

Sbi term insurance Kya hai: एसबीआई कंपनी के द्वारा अगर आपने एसबीआई टर्म इंश्योरेंस का प्लान लिया है। और आप अपने इंश्योरेंस का क्लेम करना चाहते हैं तो उसके लिए आपने नजदीकी एसबीआई शाखा में जाएंगे वहां पर जो भी आवश्यक प्रक्रिया है उसको आप ध्यान में रखकर क्लेम करना होगा सबसे महत्वपूर्ण बात है कि जब आप क्लेम करेंगे तो अपने साथ सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट लेकर जाए तभी जाकर आपका क्लेम यहां पर एक्सेप्ट किया जाएगा इसके अलावा आप चाहे तो ऑनलाइन तरीके से भी क्लेम कर सकते हैं।

लेकिन उसकी प्रक्रिया थोड़ी जटिल होगी I इसके बाद आप क्लेम का आवेदन पत्र यहां पर जमा कर देंगे। फिर इंसुरेंस के अधिकारी आपके द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन करेंगे। और अगर सभी डॉक्यूमेंट और आप बीमा पाने के सभी शर्तों को पूरा करते हैं, तो पैसे कुछ दिनों के भीतर नॉमिनी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे I

यह भी जरूर पढ़ें:

IPL 2023 schedule

एसबीआई टर्म इंश्योरेंस काम कैसे करता है

Sbi term insurance Kya hai: एसबीआई टर्म इंश्योरेंस एसबीआई कंपनी के द्वारा इस प्रकार बनाए गए हैं। जिसके अंतर्गत प्रत्येक पॉलिसी धारक को दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के स्थिति में उसके परिवार को बीमा कंपनी के द्वारा अच्छा खासा वित्तीय सहायता दिया जाता है। ताकि उसके परिवार को आर्थिक तंगी और परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके अलावा एसबीआई टर्म इंश्योरेंस के तहत अगर किसी भी पॉलिसी धारक की आकस्मिक तरीके से मृत्यु हो जाती है।

तो उसे इस बीमा के अंदर राइडर ऑप्शन के तहत अतिरिक्त लाभ दिया जाता है I उदाहरण के द्वारा आप इस बात को ऐसे समझ सकते हैं। कि मान लीजिए कि आपकी उम्र 25 साल है और आपने 25 साल के लिए एक करोड़ का एसबीआई टर्म इंश्योरेंस लिया है। और इंश्योरेंस पॉलिसी के दौरान अगर आप की मृत्यु हो जाती है। तो ऐसे में आपके परिवार को एक करोड़ की राशि दी जाएगी।

और अगर आप की मृत्यु नहीं होती है, तो आपने जो भी प्रीमियम यहां पर भरा है उसका रिटर्न आपको इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा प्रदान कर लिया जाएगा। इसलिए हम कह सकते हैं कि एसबीआई टर्म इंश्योरेंस ऐसे लोगों के लिए काफी फायदेमंद है। जो अपने परिवार को आर्थिक सुरक्षा और कवच देना चाहते हैं अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो I

Leave a Comment