
Top 5 Upcoming Electric Cars In India
Top 5 Upcoming Electric Cars In India: दोस्तों दिन प्रतिदिन तेलकी बढ़ते दामोंके चलते लोगोको बिधुतिये गाडीके बारेमे सोचनेके लिए मजबूर करदिया है। होभी किउं ना बिधुतिये गाड़ीमें फ्यूलके मुकाबले सस्ता ही पड़ता है। और साथ ही साथ पर्यावरणको भी स्वच्छ रखता है। जिसके चलते प्रदूषण भी काम होगा। प्राइस की बात करें तोह फ्यूल गाड़ी के मुकाबले सस्ता ही मिल जाता है।
इलेक्ट्रिक कार और ट्रक अक्सर सबसे प्रभावी पारंपरिक वाहनों की तुलना में कम ग्रीनहाउस गैस और वायु प्रदूषण का उत्सर्जन करते हैं। वाहन का प्रकार और बिजली का स्रोत यह निर्धारित करेगा कि यह कितना स्वच्छ है। बैटरी इलेक्ट्रिक ईवी से ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन की तुलना उस कार से की जा सकती है जो स्वच्छ विद्युत ग्रिड द्वारा संचालित होने पर 100 मील प्रति गैलन से अधिक हो जाती है।
केवल सौर या पवन ऊर्जा जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के साथ किए जाने पर एक EV का संचालन और चार्जिंग लगभग उत्सर्जन-मुक्त हो सकती है।
दोस्तों आज हम आप को रूबरू करवायेंगे पांच नई आनेवाली बिधुतिये गाडीके बारेमे। जो आने वाले दिनोंमें भारत में तहलका मचानेवाली हैं। इन आने वाली गाड़ियोंके लुक , माइलेज, फीचर्स , इंटरनल डेकोरेशन , फंक्शन्स , और प्राइस के वजह से भारतीय मार्किट में चर्चा जोरो सोर से है। तोह चलिए जानतें हैं किब ओह कौन सी बिधुतिये गाड़ी है जो जिसे हर कोई बेसब्रीसे इंतजार कर रहा है।
1.Tata Tiago EV
Top 5 Upcoming Electric Cars In India: अगर आप भारत में रहते हैं तोह टाटा मोटरसको नजान्ने वाले सायद ही कोई होगा। टाटा मोटर्स की मजबूती की बात करें तोह सायद ही कोई दूसरी कंपनी होगी टाटाके मुकाबले। साथ ही साथ टाटाने कई सरे बिजली गाड़ी मार्किटमें उतारा है ,और सभी गाड़ीने बेमिसाल परफॉर्मेंस दिया जो लोगोंको बहूतही पसंद आया है। साथ ही साथ 28 सितम्बर को एक और आकर्सक बिजली गाड़ी मार्केटमे उतरने जा रहा है जिसका सभीको बेसब्रीसे इंतजार है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह Tigor EV वाले ही बैटरी पैक से लैस होगा। एक 26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक इसे लगभग 300 किलोमीटर तक चलाएगा। रैपिड चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल समेत कई तरह के फीचर्स देगा। Tigor EV के साथ संभावित साझा पावरट्रेन के साथ, Tiago EV को भारत में सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में बेचा जाएगा। Tata Tiago EV की कीमत की बात करें तोह टटके पुराने डीलरोंके मुताबिक लगभग रु. 10 लाखके आसपास रहेगी।
2.Citroen C3 EV
Top 5 Upcoming Electric Cars In India: अगर आप कम बजटके बिजली गाड़ी ( कार ) लेनेके सोच में हैं तोह आपके लिए Citroen C3 EV एक बेस्ट ऑप्शन होसकता है। जो की अगले साल 2023 मैच में लॉन्च होने जारही है। Citroen C3 EV की कीमतकी बात करे तोह करीब 10 -12 लाख कोणेकि अनुमान लगाइजराही है। (एक्स-शोरूम)। यह 50 kWh का बैटरी पैक प्राप्त करने में सक्षम है, जो इसे एक पूर्ण चार्ज पर 300-350 किलोमीटर तक जाने की अनुमति देता है। इतने कीमतमें दूसरे बिजली गाड़ियों मुकाबले यह Citroen C3 EV बेमिसाल। इस Citroen C3 EV का इंतजार भी भारत में बहोत ही बेसब्रीसे किया जारहा है।
3.Hyundai Kona
Top 5 Upcoming Electric Cars In India: बिजली कारके मामलेमे hyundai भी किसीसे काम नहीं है। hyundai के बेस्ट लुक और फीचरके वजहसे दुनिया भरमे अपना लोकप्रियता पनेमे कामयाब रहा है। hyundai कोनाकी लुक की बात करे तोह, हुंडई का अबतक का सबसे बेहतरीन लुक है जो सभीको बेहद पसंद आया है। Hyundai Kona Electric में एक 136PS और 395Nm इलेक्ट्रिक मोटर को 39.2kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है। यह केवल 9.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और एआरएआई के अनुसार इसकी परीक्षण सीमा 452 किमी है।
Hyundai कोना की मूल्य की बात करे तोह इंडिया के x – शोरूम्स के अनुसा Rs 23.84 लाख से Rs 24.03 लाख तक होनेकी अनुमान लगाई गई है।
hyundai kona इलेक्ट्रिक चार्जिंग की बात करे तोह : एक 2.8kW पोर्टेबल चार्जर, एक 7.2kW वॉल-बॉक्स चार्जर, और एक 50kW रैपिड चार्जर इसके तीन चार्जिंग विकल्प हैं। पहले दो बैटरी चार्ज करने में क्रमश: 19 घंटे और 6 घंटे और 10 मिनट में काम पूरा कर सकते हैं। 50kW फास्ट चार्जर से बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक 57 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।
Hyundai Kona इलेक्ट्रिक में सेफ्टी के मामले में बहुतही बारीकीसे ख्याल रखागया है। सुरक्षा उपकरण (टीपीएमएस) की सूची में छह एयरबैग, वाहन स्थिरता प्रबंधन, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, हिल असिस्ट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, एक रियर कैमरा और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं।
4.Ocean electric SUV
Top 5 Upcoming Electric Cars In India: भारतीय मार्केटमे बर्तमान की बात करे तोह भारत में कई पूरानी कंपनियों ने बिधुतिये गाड़ी लॉन्च किया है, जो सभीको बेहद पसंद आया है। इसी दौरान भारतीय मार्केटने एक और नई कंपनीने धमाकेदार एंट्री मारी है जो अमेरिकन कंपनी है। Fisker ओसियन जो अमेरिकी कंपनी है।
European मार्केट्स की बात करें तोह, यह कंपनी यूरोप में बहोत ही फेमस है। अपने काबिलियत और नई टेक्नोलॉजीके साथ इस कंपनी ने हाल ही में बिधुतिये गाड़ी में भी अपना परचम लहरदिया है, कंपनीके रिकॉर्ड के अनुसार 60000 नई Ocean electric SUV की बुकिंग होचुकी है, जिनमेंसे कुछ गाड़िया भारतसे भी बुकिंग किगई है, इसी बुकिंग्स को देखतेहुवे Fisker कंपनीने Ocean electric SUV की लॉन्च भारतमे भी करनेकी तैयारी कर चुकी है।
कंपनीके अनुसार अनुमान लगाया गयाहै की जुलाई 2023 तक Ocean electric SUV की लॉन्च होजायेगी। Fisker पहले भारतीय मार्केटको समझनेकी कोसिस करेगा और फिर ब्रांड अपनी कंपनी स्थापित करना सुरु करेगा। फिस्कर उत्पादन इकाई बनाने के लिए भारत में $700-800 मिलियन (लगभग 5,686–6,498 करोड़ रुपये) के बीच निवेश कर सकता है, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता लगभग 50,000 यूनिट होगी। एक अलग बैटरी निर्माण सुविधा को भी योजना में शामिल किया जा सकता है।
निकट भविष्य में भारत के Fisker के विकास पथ में एक बड़ी भूमिका निभाने का अनुमान है, और कंपनी स्थानीय रूप से EVs बनाने के लिए Foxconn के विनिर्माण संयंत्र का भी उपयोग कर सकती है। इसे विभिन्न प्रकार के बैटरी कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा और WLTP परीक्षण में इसकी निर्दिष्ट सीमा 630 किमी तक है।
5.Mahindra XUV700 EV
Top 5 Upcoming Electric Cars In India: आनेवाले समय 2024 तक महिन्द्रने करीब 5 बिधुतिये गाड़ी मार्केटमे लानेकी एलान की है। जो सभी गाड़िया बेमिसाल है। जिनमेंसे Mahindra XUV700 EV एक है जो बताया जारहा है की 2023 की जून तक लॉन्च होजायेगा। बताया जारहा है की एसयूवी में दो मोटर होंगे और एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज होगी जो अभीतक की भारतमे बनाईगई बिधुतीय गाड़ीमे सबसे अधिक रेंज देनेवाली गाड़ी बनेगी। यह भी बताया जा रहा है की फॅमिली के लिए यह बिधुतिये कार बेहतरीन है। और इस गाड़ी में सेफ्टीको विशेष ध्यान दियागया है जो सभीको एग गाड़ी पसंद जरूर आएगा।
निष्कर्ष
Top 5 Upcoming Electric Cars In India: तो दोस्तों यह है टॉप 5 बिधुतिये गाड़ी जो आनेवाले समयमें भारतमे लॉन्च होने जारही हैं। कई कंपनी भारतकी भी हैं और कई कंपनी बाहरकी भी हैं। पर सभी एक से बढ़ कर एक हैं। तो दोस्तों अगर मेरा ब्लॉग पसंद आये तोह कमैंट्स करना बिलकुल ना भूलियेगा।