Upcoming Electric Cars in India: जानिए 2023 में आनेवाली नए इलेक्ट्रिक कार्स, Mileage, Price, Image

upcoming electric cars in India
Upcoming Electric Cars in India

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड तेजी के साथ बढ़ गई है। क्योंकि लोग पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए दाम से काफी परेशान हो चुके हैं। इसलिए लोग इलेक्ट्रिक कार खरीदना अधिक पसंद कर रहे हैं।

आए दिन भारतीय बाजारों में कोई ना कोई नई इलेक्ट्रिक कार जरूर लांच होती है। अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार भारत में कौन-कौन से हैं जो कुछ दिनों के भीतर भारतीय बाजारों में लॉन्च किए जाएंगे। अगर आप उन सब के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

Upcoming Electric Cars in India:अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं, जिस का संक्षिप्त विवरण हम आपको नीचे बिंदुसार देंगे आइए जानते हैं-

Maruti Jimny EV

Upcoming Electric Cars in India
Upcoming Electric Cars in India

जैसा की आप लोगों को मालूम है कि मारुति सुजुकी एक जाने-माने कार निर्माता कंपनी है। ऐसे में कंपनी की तरफ से Maruti Jimny EV मॉडल भारतीय बाजारों में लांच किया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक गाड़ी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस गाड़ी को खरीद सकते हैं।

अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा की गाड़ी कब तक भारतीय बाजार में आ जाएगी तो कंपनी की तरफ से आधिकारिक सूचना दी गई है, कि जून महीने तक भारतीय बाजारों में इसे देखा जा सकता है I गाड़ी के अंदर काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जिस का संक्षिप्त विवरण नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

driving range of 300-400 km.
8 साल की वारंटी दी गई है
कार के अंदर Li-Ion batteries

इस कार की कीमत अनुमानित 1500000 रुपए बताई जा रही है I

Citroen C3 EV

इलेक्ट्रिक कार लेना अगर आप चाहते हैं तो आप इस कार को ले सकते हैं। क्योंकि इस car को जनवरी के महीने में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है I इस कार के अंदर बेहतरीन प्रकार के फीचर्स कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं।

10-inch touchscreen
सिंगल चार्ज करने पर 300 से 400 किलोमीटर तक आप जा सकते हैं।

इस कार की कीमत 10 लाख से से लेकर 12 लाख रुपए के बीच निर्धारित की गई है। ऐसे में अगर आप भी इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप तुरंत नजदीकी इलेक्ट्रिक कारों के शोरूम में विजिट करें I

Maruti Futuro E

मारुति कंपनी कार बनाने वाली एक जानी-मानी कंपनी है ऐसे में हाल के दिनों में कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि वह इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में एक नया मॉडल लॉन्च करेगा। जिसकी चर्चा काफी तेजी के साथ हो रही है उस मॉडल का नाम Maruti Futuro E है I इसकी कीमत ₹900000 से लेकर ₹1000000 के बीच निर्धारित की गई है। और फरवरी महीने में संभावित इसे भारतीय बाजारों में लांच किया जा सकता है I

Volvo C40 Recharge

Upcoming Electric Cars in India वोल्वो कंपनी के बारे में कौन नहीं जानता है, ऐसे में अगर आप इलेक्ट्रिक गाड़ी करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि कंपनी के द्वारा बहुत जल्द बाजार में Volvo C40 Recharge इलेक्ट्रिक मॉडल लांच किया जाएगा। जिसमें काफी बेहतरीन फीचर्स कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। उन सब का विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं-

सिंगल चार्ज पर 430 किलोमीटर जा सकता
कार को फुल चार्ज करने में 7 घंटे का समय लगेगा I

इसकी कीमत 55 लाख 90 हजार निर्धारित की गई है और भारतीय बाजारों में इसे संभावित फरवरी महीने में देखा जा सकता है I

यह भी जरूर पढ़ें:

Ola Electric Scooters

Electric Car Kaise Kam Karta Hai

Mahindra e20 NXT

महिंद्रा कंपनी के बारे में कौन नहीं जानता है, महिंद्रा एक जानी-मानी कार और ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनियों में से एक है। हाल के दिनों में एक कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक नया इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी की है। जिसका नाम Mahindra e20 NXT है जिसमें आप ही बेहतरीन फीचर्स कंपनी के द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं। उन सब का विवरण हम आपको नीचे बृंदवन साथ देंगे आइए जानते हैं।

3-Phase Induction Motor
Top Speed (Kmph) 81
Mileage 120.0 km/full charge
Max Torque (nm@rpm)53Nm@0-3400rpm

कार की कीमत Rs.5.96 – 7.17 Lakh निर्धारित की गई है और फरवरी महीने में इसे भारतीय बाजारों में उतारा जा सकता है I

Tata Tiago EV

Upcoming Electric Cars in India टाटा के बारे में कौन नहीं जानता है। टाटा एक जानी-मानी वाहन कंपनियों में से एक है। हाल के दिनों में टाटा के तरफ से बात की घोषणा की गई है कि इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कैटेगरी में टाटा एक नया इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करेगा जिसका नाम Tata Tiago EV होगा इस कार में काफी बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध करवाए गए हैं। किया गया है किया गया है जिसका हम विवरण आपको नीचे बिंदुओं के साथ दे रहे हैं आइए जानते हैं।

45kW electric motor
24kWh battery pack
Fast Charging

कार की बुकिंग भी शुरू हो गई है ऐसे में आप भी इस कार्य को बुक कर सकते हैं क्योंकि संभावित जनवरी महीने में इसे भारतीय बाजारों में उतारा जा सकता है और उसकी कीमत ₹849000 निर्धारित की गई है I

Mahindra XUV400

Mahindra XUV 400 मॉडल महिंद्रा अपनी के द्वारा जनवरी के महीने में लॉन्च किया जाएगा। 2022 के सितंबर महीने में कंपनी ने इसके बारे में आधिकारिक तौर पर बयान दिया था कि 2023 के पहले महीने में ही इस मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में इस गाड़ी में काफी बेहतरीन फीचर्स कंपनी के द्वारा ऐड किया गया। XUV400 सिंगल मोटर के साथ आती है जो 147.5bhp की पीक पावर और 310Nm टॉर्क जेनरेट करती है। यह विशेष मोटर कारको केवल 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार प्रदान करती है।

Upcoming Electric Cars in India

कार के अंदर 39.4 kWh का बैटरी पैक है जिसे फास्ट चार्जर का उपयोग करके मात्र 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।इसकी बैटरी की सबसे बड़ी खासियत है कि अगर आप इसे फुल चार्ज कर देते हैं, तो आप आसानी से 456 किलोमीटर तक जा सकते हैं।

इस car में तीन प्रकार के ड्राइविंग मोड भी दिए जाएंगे। जैसे फन, फास्ट और फीयरलेस। इसके अलावा और भी दूसरे प्रकार के फीचर्स इसमें दिया गए हैं जैसे मशीन लर्निंग-बेस्ड इंटेलिजेंट रूट सिलेक्शन, इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल पेन सनरूफ, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर, छह एयरबैग और बहुत कुछ। Mahindra XUV 400 की कीमत लगभग 18 लाख रुपये से 20 लाख तक हो सकती है I

Leave a Comment