दही सरीर के लिए बेहद फायदेमंद है आइये जानते है दही खाने के फायदे के बारे में 

मोटापे को कण्ट्रोल करने के लिए दही का सेवन करें  

हृदये रोगिओं के लिए दही लाभदायक माना गया है  

मुँह में छाले है तो दही का प्रयोग करने से ठीक होता है 

पेट में ज्यादा गर्मी है तो दही का सेवन करें 

बालों के लिए दही बेहद फायदेमंद माना गया है

स्किन के लिए भी दही को अधिक फायदेमंद माना गया है 

पाचन प्रक्रिया को मजबूत करने में दही का अच्छा सहयोग होता है 

एनर्जी को मेन्टेन करने के लिए दही का सेवन करें