
What is pcod problem in females in Hindi
नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर। आज की पोस्ट में हम बात करेंगे what is pcod problem in females in Hindi जैसा कि आप लोग जानते हैं कि, आज की तारीख में महिलाएं पुरुषों से किसी मामले में कम नहीं है।
What is pcod problem in females in Hindi: आज की महिलाएं सभी क्षेत्र में तेजी के साथ उन्नति करेंगे लेकिन अपनी दैनिक दिनचर्या और खान-पान के कमी के कारण व विभिन्न प्रकार के गंभीर बीमारी से भी बहुत जल्द पीड़ित हो जा रही हैं। ऐसे में महिलाओं में देखा जा रहा है कि अधिकांश महिला pcod बीमारी से पीड़ित हो जा रही हैं। जिसके कारण महिलाओं को कई प्रकार के कठिनाइयों और तकलीफों का सामना करना पड़ता है।
विशेष तौर पर मासिक चक्र में अधिक दर्द भी सहना पड़ता पड़ता है ऐसे में आप लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर में pcod की समस्या महिलाओं में कैसे होती है। इसके क्या कारण है, और लक्षण क्या होते हैं, अगर आप इनके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो, इस आर्टिकल को पढनेके बाद आप को इस्पस्ट होजायेगा की, इस प्रकारके बिमारिओं से कैसे बचे।
PCOD full form क्या है
Pcod का पूरा नाम polycystic ovary disorder होता है। या एक प्रकार का महिलाओं के शरीर में होने वाला harmornal बदलाव है। जिसके कारण महिलाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है I
PCOD क्या है
What is pcod problem in females in Hindi: जैसा कि मैंने आपको ऊपर में बताया है कि इसका पूरा नाम क्या होता है। और यह महिलाओं के शरीर में होने वाला एक हारमोंस बदलाव है I जिसके कारण महिलाओं के शरीर में असंतुलित तरीके से पुरुष हार्मोन (एण्ड्रोजन) का उत्पादन बढ़ जाता है। जिसके कारण महिलाओं की मासिक चक्र की क्रिया बाधित होती है।
जिसके फलस्वरूप महिलाएं गर्भवती नहीं हो पाती हैं I एक शोध के मुताबिक आज के समय में विश्व में 10 में से 1 महिलाओं को या समस्या तेजी के साथ हो रही है I इस बीमारी को pcos के नाम से भी जाना जाता है जिसका पूरा नाम polycystic ovarian syndrome होता है। जिसके कारण महिलाओं के overy में छोटे-छोटे गांठ हो जाते हैं जिसके फलस्वरूप महिलाएं गर्भवती नहीं हो पाती हैं I
PCOD किस उम्र के महिलाओं को होता है?
What is pcod problem in females in Hindi: एक शोध के मुताबिक 14 साल से लेकर 44 साल के बीच महिलाओं को या समस्या तेजी के साथ होती है। इसके अलावा जब कोई महिला गर्भवती होती है और उसे बच्चा हो जाता है तो उसके बाद भी उसे इस प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है I कई बार ऐसा देखा गया है कि महिला गर्भवती नहीं हो रही हैं।
जिसके कारण महिला डॉक्टर को दिखाती है डॉक्टर इस बात की पुष्टि करती है कि उन्हें pcod ऐसी बीमारी हो गई है जिसके कारण उनका गर्भ ठहर नहीं रहा है I सबसे महत्वपूर्ण बातें किया बीमारी किसी भी उम्र में महिलाओं को हो सकती है। इसके अलावा या अनुवांशिक लक्षण के कारण भी हो सकता है या नहीं अगर आपके परिवार में किसी को ये बीमारी थी तो आप इस बीमारी की चपेट में जल्दी आ सकती हैं I
PCOD होने के कारण
इंसुलिन की बढ़ती मात्रा
अगर किसी महिला के शरीर में इंसुलिन की मात्रा बढ़ गई है तो ऐसे में वो एकदम की बीमारी की चपेट में आ सकती हैं। क्योंकि इंसुलिन की बढ़ती मात्रा के कारण शरीर में हार्मोन का संतुलन पूरी तरह से बिगड़ जाता है, और महिला इस गंभीर बीमारी की रोगी हो जाती हैं इसलिए आप अपने शरीर में इंसुलिन की मात्रा को नियंत्रित रखे ताकि आप इस बीमारी से बच सके I
श्वेत रक्त कणिकाओं का कम मात्रा में बढ़ना
What is pcod problem in females in Hindi: शरीर के अंदर आगार कम मात्रा में श्वेत रक्त कणिका का उत्पादन हो रहा है तो ऐसी स्थिति में महिलाएं इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकती हैं। क्योंकि इस परिस्थिति में उनके शरीर में एंड्रोजन हार्मोन का उत्पादन बढ़ जाता है जो इस बीमारी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण कारक के रूप में काम करता है I
अनुवांशिक लक्षण के कारण
आपके परिवार में अगर किसी भी महिला को यह बीमारी है तो आपको या बीमारी होने की जो संभावना 100% प्रतिशत बढ़ जाती है क्योंकि यह एक प्रकार का अनुवांशिक लक्षण वाला भी बीमारी है जो gentics माध्यम से एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में संचालित होता है।
PCOD Problem Symptoms in hindi
अब आपके मन मे सवाल आएगा कि अगर किसी महिला को या बीमारी हो गई है तो महिला कैसे मालूम करें। कि वह इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ गई है जब किसी महिला को यह बीमारी होगी महिला निम्नलिखित प्रकार के लक्षण को महसूस करेगी जिसका विवरण हम आपको नीचे देंगे जो इस प्रकार है।
अनियमित पीरियड का होना या बंद हो जाना
एण्ड्रोजन (पुरुष हार्मोन) का अधिक मात्रा में उत्पादन होना
चेहरे पर मुंहासे
चेहरे और हाथों पर बाल का उगना
अंडाशय का बढ़ जाना
पीरियड्स के दौरान अधिक खून का स्त्राव होना
PCOD problem होने पर महिलाओं कौन-कौन सी जटिलता का सामना करना पड़ता है
महिलाओं को अगर या बीमारी हो जाती है तो उन्हें सबसे पहले बांझपन जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। क्योंकि इसकी वजह है कि उनके पीरियड का सुचारू रूप से संचालित ना होना I डायबिटीज बीमारी का होना महिला अगर मां बन जाती है तो गर्भपात का होना इसके अलावा लीवर की सूजन नींद ना आना मानसिक रूप से बीमार होना,ओवरी से अनियमित रूप से रक्त का स्त्राव होना सबसे महत्वपूर्ण बात किसके कारण महिलाओं को कैंसर जैसी घातक बीमारी भी हो सकती है। इसलिए आप इस बीमारी की कभी भी अनदेखी ना करें और तुरंत चिकित्सा जांच करवाएं ताकि आप अपने आप को कैंसर से बचा पाए।
PCOD बीमारी का इलाज
आप अगर इस बीमारी से पीड़ित हैं तो आप तुरंत किसी चिकित्सक से अपनी जांच करवाएं। ताकि आप सही वक्त पर इसका इलाज कर इस बीमारी से अपने आप को बचा सके इस प्रकार बीमारी में डॉक्टर रोगी को फाइबर, विटामिन E और omega -3 और -6 फैटी एसिड का सेवन करने की सलाह देगा ताकि आप इस बीमारी से बहुत जल्द ठीक हो सके I
PCOD problem का घरेलू उपचार कैसे करें
इस बीमारी का अगर आप घरेलू उपचार करना चाहते हैं तो उसके लिए आपने किसी प्रकार के घरेलू उपचार पद्धति का उपयोग कर सकते हैं। जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे।
खानपान में बदलाव करें
1) जिंक, complex विटामिन डी का पर्याप्त मात्रा में सेवन करें
2)कैल्शियम, कॉड लिवर ऑयल जैसे पोषक तत्वों को अपने दैनिक दिनचर्या में सम्मिलित करें
3)मेप्टा जड़, अश्वगंधा, तुलसी जैसे जड़ी बूटियों का अगर आप इस्तेमाल करें तो इस बीमारी से आसानी से बच सकते हैं
4)शरीर के वजन को नियंत्रित रखें
5)व्यायाम नियमित रूप से करें
6)अच्छी नींद
7)स्वच्छता का ध्यान रखें
8)तनाव कम करना
9)एक्यूपंक्चर चिकित्सा process का इस्तेमाल करें
निष्कर्ष
What is pcod problem in females in Hindi: दोस्तों देखा जाये तोह PCOD का समस्या महिलाओं के अपने ही कमी कमजोरी एवं लापरवाही के वजह से होता है। जो की अगर अपने दैनिक दिनचर्या को सही रूपसे चलाये तोह अवस्य इस प्रकारके समस्या से बचा जासकता है। तोह दोस्तों आशा करते हैं की हमारी आर्टिकल से आप लोगोंको बहोत कुछ जानकारी मिलहोगा। अगर आप का कोई भी सवाल हो तोह निसंदेह आप हमें कमैंट्स या मेल कर सकतें हैं।